हिमाचल: लाहौल स्पीति और मनाली में हिमपात

ख़बरें अभी तक। रोहतांग दर्रे सहित मनाली और लाहौल स्पीति की चोटियों पर शुक्रवार शाम को बर्फबारी हुई. रोहतांग सहित हामटा जोत, हनुमान टिंब्बा, इंद्र किला, धुंधी की पहाड़ियों, मनालसू जोत, भृग और दशैहर की चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.

लाहौल की चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो चुका है. दोपहर बाद सोलंग और कोठी गए सैलानियों ने आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहों का जमकर आनंद लिया. विंटर कार्निवल के चलते अभी भी मनाली में सैलानियों की संख्या अधिक है.

मनाली के सभी पर्यटन स्थलों में रौनक देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. पर्यटकों से ज्यादा उंचाई वाले स्थानों पर न जाने को कहा गया है. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि बर्फबारी को देखते हुए सैलानियों को कोठी और सोलंगनाला तक जाने की ही अनुमति दी जा रही है. मौसम की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.