शिमला धर्मशाला  हाईवे का सर्वे हुआ पूरा, 43 किमी दूरी होगी कम

ख़बरें अभी तक। शिमला धर्मशाला हाईवे का सर्वे पूरा हो गया है। इस सर्वे के बाद अब शिमला से धर्मशाला की कुल दूरी 43 किमी रह जाएगी। फोरलेन तैयार होने पर करीब साढे़ तीन घंटे में ही धर्मशाला से शिमला की दूरी तय हो जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया NHAI  ने इसकी अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है।

NHAI अथॉरिटी ने प्रारंभिक सर्वे में शिमला-धर्मशाला की दूरी 23 किलोमीटर घटाकर 200 किमी बताई गई थी। लेकिन फाइनल सर्वे के बाद नादौन और शिमला के नजदीक सर्वे में परिवर्तन करने से यह दूरी और 20 किलोमीटर कम हो गई। इस लिहाज से शिमला-धर्मशाला की कुल दूरी 180 किलोमीटर रह गई है।