राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

ख़बरें अभी तक। राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय कौल की पीठ के पास है। यह पीठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी।

बता दें कि ये सुनवाई ऐसे समय पर होने जा रही है। जब आम चुनाव नजदीक हैं। सरकार के बीते साढे चार सालों में इस मामले पर कोई काम न करने के कारण दबाव है। यह दबाव अध्यादेश लाने के लिए बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि राम मंदिर मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था। इस फैसले के अनुसार 2.77 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा, राम लला के बीच बराबर से बंटा गया था। संत समाज इस मामले पर फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।