हरियाणा बोर्ड के किसी भी प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं जाना होगा भिवानी, बोर्ड ने सभी DMC और प्रमाण तत्र किए ऑनलाइन

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से कोई भी परीक्षा पास करने वाले करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आपको किसी भी प्रमाण पत्र के लिए शिक्षा बोर्ड जाने की जरूरत नहीं. असके लिए अब आप अपने जिला के सरल केन्द्र पर जाकर यह प्रमाण पत्र पा सकते हैं. यही नहीं किसी भी विभाग का प्रमुख नौकरी लगने वाले युवाओं के प्रमाण पत्र अपने कार्यालय में ही कंप्यूटर पर देख पाएगा. शिक्षा बोर्ड ने पीएम मोदी केडिजीटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए ना केवल 1970 से 2003 तक के प्रमाण पत्र स्कैन किए हैं बल्कि 2004 से 2018 तक के सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर दिए हैं.

मतलब यह कि अब किसी को भी अपनी डीएमसी या माईग्रेशन के लिए शिक्षा बोर्ड पहुंचने की जरूरत नहीं होगी. अब कोई भी तय फीस जमा कर सरल केन्द्र या अपने घर ही ऑनलाईन यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने 2004 से 2018 तक के सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर दिए हैं. साथ ही 1970 से 2003 तक के प्रमाण पत्र स्कैन किए जा चुके हैं और जल्द ही इसी साल इन्हें भी ऑनलाइन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2004 से 2018 तक की डीएमसी या माइग्रेशन पत्र सरल केन्द्र पर जाकर प्राप्त किए जा सकते हैं.