जींद उपचुनाव से पीछे हटी आप, कहा नोटा को समर्थन देंगे

ख़बरें अभी तक। जींद उपचुनाव को लेकर आप पार्टी ने फैसला लिया है कि आप पार्टी जींद उपचुनाव नहीं लडेगी बल्कि नोटा को समर्थन देगी. आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में कोई भी दल गठबंधन के लायक नहीं. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आम आदमी की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शहीदों की अनदेखी की है वहीं दिल्ली सरकार शहीदों को सम्मान दे रही है. अगर दिल्ली सरकार शहीदों को सम्मान राशि देती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं दे सकती.

जयहिंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले आप कार्यकर्ताओं के बारे में कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से मुख्यमंत्री मनोहरलाल डरे हुए हैं. इसलिए सीएम ने हथियारों के बल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उठवाया. सोशल मीडिया पर सरकार की कारगुजारियों बारे जनता को अवगत करवाना गलत है तो वे ऐसा करते रहेंगे.