अब सभी सरकारी विभागो में होगा हिंदी भाषा का प्रयोग, हरियाणा सरकार ने जारी किया निर्देश

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में सरकार ने हिंदी भाषा के प्रयोग के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मनोहर सरकार ने सभी विभागों और विश्विद्यालयों को पत्र लिखा है कि सरकार के कामकाज की तमाम प्रक्रिया हिंदी भाषा में होगी. सरकार ने इन निर्देशों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार कोर्ट से जुड़े दस्तावेज पर अंग्रेजी का प्रयोग किया जा सकता है.

वहीं हिंदी भाषा के प्रचलन पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और इसका प्रचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसलिए सीएम मनोहर लाल के आदेश के बाद सरकार ने हिंदी के इस्तेमाल को लेकर पत्र जारी किया गया है. पंवार ने कहा अब मुख्यसचिव से पत्र जारी किया गया है,  इसलिए अधिकारियों को हिंदी का इस्तेमाल करना पड़ेगा.