नड्डा हो सकते हैं कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी

ख़बरें अभी तक।  तीन राज्यों में मिली हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनावों को लेकर बेहद गंभीर हो गई है। इसके चलते हर सीट पर मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाजेपी हाईकमान हिमाचल में दो नए प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने जेपी नड्डा से लोकसभा चुनावों में उतरने का आग्रह किया है। हालांकि यह फैसला जेपी नड्डा की इच्छा पर निर्भर हो सकता है।

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के चुनाव ना लड़ने का फैसले लेने के बाद ही कांगड़ा की संसदीय सीट पर नए उम्मीदवार की खोज की जा रही है, साथ तीन राज्यों में मिली हार को ध्यान में रखते हुए बीजेपी कोई भी चुक करने के मुड़ में नहीं है। अब देखना ये है कि जेपी नड्डा कांगड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ते है या नहीं, फिलहाल ये नड्डा पर निर्भर है।