तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में आज होगी चर्चा

ख़बरें अभी तक।  तीन तलाक बिल पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी। इससे पहले इस बिल पर हुई चर्चा में राजनीतिक गतिरोध की वजह से ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में लटक गया था। बता दें कि विपक्ष इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग कर रहा है।

विपक्ष तीन तलाक बिल में बदलाव की मांग कर रहा है। केंद्र सरकार ने विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया। राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 244 है और इस बिल को पारित करने के लिए इसके पक्ष में 123 मत होने चाहिए। लेकिन एनडीए के पास राज्यसभा में 98 वोट हैं। जबकि इस बिल के विरोध में 136 सांसद हैं।

केंद्र सरकार के पास ट्रिपल तलाक बिल पर जारी अध्यादेश को संसद से पारित कराने के लिए सिर्फ 8 जनवरी तक का समय है। अगर मोदी सरकार तय समय के भीतर इस बिल को राज्यसभा में पारित नहीं करा पाती है तो उसे फिर से अध्यादेश लाना होगा।