अब मोबाइल ऐप के जरिए नोट पहचान सकेंगे नेत्रहीन

ख़बरें अभी तक। आरबीआई नेत्रहीन के हित में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अब नेत्रहीन रिजर्व बैंक की नयी ऐप के जरिए आसानी से नोटों की पहचान कर सकेंगे। ऐप के माध्यम से नेत्रहीन 2 सेकेंड़ में ही नोट की पहचान कर पाएंगे।

आरबीआई ने जो टेंडर डाक्यूमेंट जारी किया उसके माध्यम से जब नोट को गुजारा जाएगा तो 2 सेकेंड़ से भी कम समय में उसकी पहचान हो जाएगी। देश में लगभग 80 लाख नेत्रहीन लोगों के होने का अनुमान हैं जो अपने फोन के माध्यम से ही नोट की पहचान कर सकेंगे.