फतेहाबाद: स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

ख़बरें अभी तक।  फतेहाबाद के गांव धोलू के ग्रामीणों और सरकारी स्कूल के बच्चों का गुस्सा आज फूट पड़ा। स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों की ओर से स्कूल में कमरों की कमी के चलते भूना रतिया मार्ग को जाम कर दिया गया। बच्चों की ओर से स्कूल के बाहर एकत्र होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वह जाम जारी रखेंगे।

वहीं इसके बाद शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मदन लाल की ओर से ग्रामीणों को जल्द कमरों के निर्माण का आश्वासन दिया गया तब जाकर करीब 3 घंटे बाद जाम खोला गया। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के अंदर 10 के करीब कमरे थे जिन्हें कंडम घोषित करके काफी दिन पहले ही तोड़ दिया गया, लेकिन उसकी जगह पर कमरों का निर्माण नहीं किया जा रहा। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और एक ही कमरे में तीन तीन क्लासें लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कमरों के निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग के चक्कर लगाए जा रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण आज उन्हें हार कर जाम का सहारा लेना पड़ा है।