हरियाणा: पलवल ठंड में खानाबदोश ले रहे आग का सहारा

ख़बरें अभी तक।  पलवल के होडल में शहर के लोग और दुकानदारों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है। इस सर्दी में जहां जीना मुशिकल हो रहा है, वहीं सडकों पर खुले में पॉलीथिन की झोंपड़ी में रहने वाले खानाबदोश लोग कैसे इस ठंड में गुजारा कर रहे है। इनके छोटे छोटे बच्चे किस तरह से इस ठंड में गुजारा कर रहे होंगें। ऐसा ही एक नजारा जिला पलवल में देखने को मिला जहां पर सडकों के किनारे व खुले स्थानों में रहने वाले खानाबदोश लोग इस कड़कती ठंड में आग का सहारा लेकर इस ठंड में गुजारा कर रहे हैं।

वहीं जब इस बारे में इन लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि रात भर आग के पास बैठकर ही रात गुजर रही है। दिन में लकड़ियां इक्कट्ठा कर के लाते है अगर नहीं मिलती हैं तो पैसे से भी खरीद कर लाते हैं और  आग जलाते हैं। ताकि इस ठण्ड से बचा जा सके इन लोगों ने कहा कि सरकार कि तरफ से कोई भी मदद नहीं मिलती है और आज तक नहीं मिली है इन लोगों का कहना है कि कोई भी मौसम  हो हर मौसम में इसी तरह से गुजारा करते हैं। ठंड दिनों में तो दिन रात आग के पास बैठ कर इस कड़ाके कि ठंड का मुकाबला करते हैं।