राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल

ख़बरें अभी तक। लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। तीन तलाक की प्रथा को अपराध की श्रेणी में लाने वाला तीन तलाक विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस ने इस बिल के मद्देनजर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर आज सदन में मौजूद रहने का आदेश दिया है। साथ ही अन्य दलों ने भी इस महत्वपूर्ण बिल को पेश किए जाने के मौके पर अपने सांसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा है।

इस विधेयक में तीन तलाक देने वाले शख्स को तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। वहीं विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल को सदन में पेश किए जाने से पहले सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। वहीं विपक्षी दल इसका पूरा विरोध करने की तैयारी में है।