हमीरपुर: पीएम मोदी की धर्मशाला रैली को लेकर अनुराग ठाकुर का विपक्ष को करारा जबाव

ख़बरें अभी तक।  धर्मशाला में पीएम मोदी की रैली में प्रदेश को कोई सौगात न दिए जाने पर विपक्ष के बयानों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हमीरपुर पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों का काम केवल घोषणाएं करना था। जबकि पीएम मोदी ने एक साल के दौरान प्रदेश केलिए नौ हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं के तहत सौगाते प्रदान की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो विशेष राज्य का दर्जा तक छीन लिया था लेकिन बीजेपी सरकार ने जनहित के काम किए है।

हमीरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल सलासी में सांसद अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद अनुराग ठाकुर का स्कूल प्रिंसीपल विश्वास शर्मा ने शाल, टोपी और पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की चार्जशीट पर कहा कि मैं कांग्रेस की हताशा, और निराशा भली भांति समझता हूं। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में उनका मुख्यमंत्री ही चार्जशीट रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में विकास को रोक दिया गया था। जिसकों वर्तमान प्रदेश सरकार ने गति लाने की कोशिश की है। उन्होंने कांग्रेसियों से धैय रखने की सलाह दी।

सांसद अनुराग ठाकुर ने ट्रिपल तलाक के मामले पर कहा कि अरब के देश भी ट्रिपल तलाक पर फैसला कर चुके है तो भारत के कुछ राजनीतिक दल केवल राजनीति करने के लिए मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे है। उन्होंने आवाहन किया कि सभी राजनैतिक दल राजनीति से उपर उठकर राज्य सभा में इस बिल का समर्थन कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका निभाए।

सांसद अनुराग ठाकुर ने सीयू मामले पर कहा कि सीयू के नाम पर कांगेसी यूं ही हल्ला कर रही है और जब इतना काम हुआ है तो अब सीयू का उदघाटन भी बीजेपी सरकार जल्द करवाएगी।