शिमला: ब्यास आरती और वंदे मातरम् से होगा नए साल का आगाज

ख़बरें अभी तक।  नए साल की शुरुआत मनाली में इस बार नए अंदाज में होने जा रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। गोविन्द ठाकुर ने कहा की  राज्य के कुल्लू जिले में लोकप्रिय मनाली विंटर कार्निवाल दो जनवरी को शुरू होगा। कार्निवाल के अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि पांच दिवसीय उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे और इसका समापन छह जनवरी को होगा। यह भारत के प्राचीन उत्सवों में से एक है। ठाकुर ने कहा कि उत्सव के उद्घाटन से एक दिन पहले ब्यास आरती पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 5000 से अधिक लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय देवी माँ हिडिंबा की मूर्ति आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी। उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले लोग मनाली में मॉल रोड पर एकसाथ ‘वंदे मातरम’ गाएंगे।

उन्होंने कहा कि कार्निवाल के दौरान शत्रु जोत, सोलांग नाला, गुलाबा और मरही में बर्फ से ढंके कई क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन साहसिक व रोमांचक खेलों का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और नवोदित स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। ठाकुर ने कहा कि इस कार्निवाल में पारंपरिक परिधानों, उपकरणों को बढ़ावा दिया जाएगा और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा जगत के सितारे भी कार्निवाल के दौरान लोगों का मनोरंजन करेंगे।