सबसे छोटे शीतकालीन सत्र की हुई शुरुआत, विपक्ष कर सकता है हंगामा

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सीएम खट्टर ने शोक प्रस्ताव पढ़ के सत्र को शुरु किया है. वहीं इस शीतकालीन सत्र जो सबसे छोटा है वह बेहद हंगामेदार होने की उम्मीद है. प्रमुख विपक्षी दल इनेलो सत्र का बहिष्कार कर सकता है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सत्र में भागीदारी करने के लिए पहले ही चंडीगढ़ पहुंच गए हैं.

 

पहले से ही इनेलो और कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा दिया है. काग्रेंस ने जहां सरकार पर मुद्दों से भागने के लिए सत्र एक दिन का करने का आरोप लगाया, वहीं इनेलो ने सीएम मनोहर लाल पर स्पीकर के काम में दखलअंदाजी का आरोप लगाया.