असिस्टेंट प्रोसिक्यूटर ने सिविल जज को मारा थप्पड, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

खबरें अभी तक। बंबई हाई कोर्ट में एक चोका देने वाली घटना सामने आई है. आपको बता दें कि एक सेशन कोर्ट के जज को अदालत के कमपाउंड में असिस्टेंट प्रोसीक्यूटर ने थप्पण जड दिया. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर दिनेश पराते ने बुधवार को दोपहर में नागपूर जिला और सेशन कोर्ट की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर वरिष्ठ सिविल जज के आर देशपांडे को थप्पड मार दिया था. बताया जा रहा है कि थप्पड मारने के बाद पराते ने भागने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, वकील किसी मामले में जज के फैसले से नाराज था.

हाई कोर्ट के जस्टिस देशपांडे ने अपने आदेश में कहा कि यह गंभीर मामला है जहां किसी जज की निजी सुरक्षा खतरे में पड़ गई. हाई कोर्ट ने कहा, ‘यह न्यायपालिका की आजादी पर खतरा है. कानून के राज को कमजोर किया जा रहा है. ऐसा अपमानजनक बर्ताव बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है.’ अदालत ने पराते को एक नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना की कार्रवाई क्यों ना की जाए.