हिमाचल: कुल्लू और लाहुल की वादियों मे ताजा हिमपात

ख़बरें अभी तक।   कुल्लू व लाहुल घाटी के पहाड़ियों पर एक बार फिर से बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। वीरवार को हालांकि दोपहर तक मौसम साफ रहा। लेकिन शाम के समय आसमान में बादल उमड़ आये।वही, पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे में भी  हिमपात एक बार फिर शुरू हुआ।

पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का क्रम चलता रहा। लाहुल व मनाली-कुल्लू के पहाड़ों में रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ गई। मौसम के बिगड़े मिजाज से घाटी में एक बार फिर तंदूर व हीटर का सहारा लिया जा रहा है। वीरवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सहित सभी ऊंची पहाड़ियों में हिमपात हो रहा है।

दूसरी ओर रोहतांग के उस पार लाहुल की चोटियों घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुजुंम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर, नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चांदी ओढ़ ली है। बहरहाल, पहाड़ों पर हिमपात व मनाली में दिन भर बारिश से ठंड से एक बार फिर लोग कांप गए हैं।