बुलंदशहर: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 2 की मौत

ख़बरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव भोरा में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गयी। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। विद्युत लाइन के तार टूट कर सड़क पर आ गिरे जिससे सड़क पर करंट उतर आया। करंट की चपेट में आकर गांव के दो अलग अलग जगह दो लोगों की बिजली की करंट की चपेट में झुलसकर दर्दनाक मौत। दो लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सिकंदराबाद जेवर रोड पर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर पड़ गए। रोड पर ग्रामीणों का हंगामा जारी है।

आपको बता दें बुलंदशहर के ककोड़ा थाना क्षेत्र के भोरा गांव में घर के आगे रखे 25 KVA के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद हाईटेंशन लाइन में करंट उतर गया। करंट उतरने के कारण गाँव के दो अलग अलग जगह करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हो गयी। करंट की चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सिकंदराबाद-जेवर मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर आनन-फानन में एसडीएम सिकंदराबाद वेद प्रकाश मिश्र व ककोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर बिजली के तारों को बदलवाने की विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार मांग की गई प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण ऊर्जा निगम के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।