लखनऊ में बाबरी एक्शन कमेटी की हुई बैठक

ख़बरें अभी तक।  लखनऊ में बाबरी एक्शन कमेटी की बैठक में शामिल होकर अयोध्या लौटे बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि मुसलमानों को कोर्ट का फैसला ही मान्य है। हिंदू और मुसलमान दोनों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हिंदू और मुसलमान दोनों पक्षकार कोर्ट के फैसले पर अमल करेंगे।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले पर केंद्र सरकार को अध्यादेश लाने की जरूरत नहीं है। दोनों पक्ष कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और कोर्ट के फैसला ही मानेंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से हिंदू और मुस्लिम दोनों का तालमेल बना रहेगा। फैसले से खुशी हो या गम दोनों पक्षों को मानना चाहिए। आम मुसलमान भी कोर्ट के फैसले का ही इंतजार कर रहा है।दोनों पक्षों को भी कोर्ट के ही फैसले का इंतजार है।

उन्होंने कहा कि बैठक में भी यही तय किया गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है फैसला अभी हो चाहे देर से हो लेकिन कोर्ट का फैसला ही मान्य होगा। 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट मंदिर मस्जिद मामले की सुनवाई करने जा रहा है।