अमिताभ बच्‍चन ने अपने ग्रह प्रदेश में 25 बीघे खेतिहर जमीन क्यों खरीदी, कारण जानिए इस पूरी खबर में ..

खबरें अभी तक। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद के हैं. उनका जन्‍म इलाहबाद में हुआ था, जहां से उनके बचपन की कई यादें उनसे जुड़ी हुई हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्‍चन ने अपने ग्रह प्रदेश उत्‍तरप्रदेश में काकोरी के मुज्जफरनगर गांव में 25 बीघे खेतिहर जमीन भी खरीदी है. इस खेतिहर जमीन की कीमत 14.50 करोड़ है, जिसमें एक पक्का मकान भी शामिल है।

आपको बता दें कि बेटे अभिषेक बच्‍चन के नाम चल रही दो कंपनियों सरस्वती इंटरटेनमेंट और बी-टीम स्पोर्ट्स के स्वामित्व में 7 दिसंबर को खरीदी जमीन की रजिस्ट्री हुई है. दिलचस्‍प बात ये है कि 33 बीघा खेतिहर जमीन ग्राम पंचायत चौधरी खेड़ा के मुज्जफरनगर में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के नाम पहले से है. इस हिसाब से बच्चन परिवार इस गांव में 58 बीघा जमीन के साथ बड़े काश्तकार भी बन गए हैं।

Image result for pics of amitabh bachchan