पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मोहम्मद कैफ का करारा जवाब

ख़बरें अभी तक। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मुहंतोड़ दिया है। कैफ ने ट्वीट कर कहा कि अल्पसंख्यकों पर नसीहत देने वाला पाकिस्तान अंतिम देश होना चाहिए। कैफ ने ट्वीट कर कहा कि बंटवारे के समय पाकिस्तान में करीब 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे लेकिन अब दो प्रतिशत बचे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है। अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए इस पर लेक्चर देने वाला पाकिस्तान आखिरी देश होना चाहिए।

आपको बता दें कि इमरान खान ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद कहा था कि हम भारत सरकार को बताएंगे कि आखिर अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। इस टिप्पणी पर नसीरुद्दीन ने कहा था कि इमरान खान को अपने ही देश पर बात करनी चाहिए बजाए उन मुद्दों पर टिप्पणी करने के जिनका उनसे कोई वास्ता ही नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ ट्वीट थमने का नाम नहीं ले रहेंं है। उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर अपने ट्वीट में भारत का नाम लिया।