हरियाणा रोडवेज को लेकर विधायक करण दलाल ने सरकार पर साधा निशाना

ख़बरें अभी तक। पलवल से विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण दलाल ने रोडवेज की प्रति किलोमीटर नीति को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस रूट पर ज्यादा मुनाफा था, वहां ठेका आरएसएस के लोगों को दिया गया.

करण दलाल ने कहा कि सरकार ने 2015 में स्कीम की शुरूआत की, उसके बाद सितंबर 2017 में स्कीम में बदलाव कर दिया. करण दलाल ने जोर देते हुए कहा कि स्वर्ण जयंती, गीता जयंती, सूरजकुंड मेले में सरकारी बस लगाकर रोडवेज को घाटे में लेकर आए.

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि जितनी ज्यादती मौजूदा सरकार रोडवेज कर्मचारियों पर कर रही है, उतनी तो इमरजेंसी के वक्त भी नहीं हुई थी.