हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ओप धनखड का, धनखड खाप ने किया बहिष्कार

ख़बरें अभी तक।  कृषि मंत्री ओपी धनखड का धनखड बारह  खाप ने बहिष्कार कर दिया है। इतना ही नही मंगलवार को खाफ के सदस्यों ने कृषि मंत्री धनखड के काफिले का काले झंडे दिखाकर विरोध किया। एक सुर में ओम प्रकाश धनखड मुर्दाबाद के बारे नारे भी लगाए गए।

आपको बता दें की झजजर के रैया गांव की 105 एकड़ जमीन में रीजनल सेंटर बनने जा रहा है। जिसका विरोध लगातार एक महीने से रैया गांव के ग्रामीण व धनखड खाफ विरोध कर रही है। ग्रामीण जमीन की मुआवजा राशि व सरकारी नोकरी की मांग कर रही है।  इसी को लेकर मंगलवार को भी धनखड खाप के सदस्यों ने एकत्रित होकर धनखड के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। साथ ही कृषि मंत्री धनखड मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । हैरानी की बात है कि धनखड के विरोध की किसी को भी कानोकान खबर नही हुई। जिले कि सारी सीआईडी व सिक्योरटी फेल हो गई।