विवादों में घिर सकती है लव जिहाद पर आधारित फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’….

 खबरें अभी तक। सोनम कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इस फिल्म का नाम है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’. जिसके बारे में काफी समय से चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन अब एक बार फिर से फिल्म को लेकर चर्चा ये है कि इस फिल्म की कहानी लव जिहाद पर आधारित होगी.

लव जिहाद पर आधारित है ये फिल्म

साल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों में राजकुमार राव और सोनम कपूर की ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ भी है लेकिन ये फिल्म विवादों में आ सकती है क्योंकि ये कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी ही लव जिहाद पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर 2-3 दिनों में सामने आ जाएगा. इस फिल्म के जरिए पहली बार सोनम कपूर अपने पिता के साथ काम करती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म को शैली चोपड़ा धर ने निर्देशित किया है. ये फिल्म 1 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विवादों में आ सकती है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

केदारनाथ नहीं हुई उत्तराखंड में रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में रिलीज हुई सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ को उत्तराखंड में रिलीज नहीं होने दिया गया. बताया गया कि ये फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है, जिसकी वजह से इसका जोरदार तरीके से विरोध किया गया.