हरियाणा का अनोखा सरकारी स्कूल बच्चों को दी जाती है संस्कृति की शिक्षा, खेल खेल में होती है पढ़ाई

ख़बरें अभी तक।  हरियाणा के करनाल का एक अनोखा स्कूल जहां दी जाती है संस्कृति की शिक्षा खेल खेल में होती है पढ़ाई राजकीय नेवल कमांडो स्कूल पहली से पांचवीं तक राजकीय स्कूल है जहां विद्यार्थियों को दोनों हाथों से लिखना, आंखों पर पट्टी बांधकर छात्रों को पूरे संसार की राजधानियां और देश के नाम, लोकसभा राज्यसभा की सीटें स्टेट अनुसार अन्य सामान्य ज्ञान मौखिक रूप से पता है। संस्कृत की कक्षा छठी से राजकीय स्कूलों में शुरुआत होती है, लेकिन इस स्कूल में पहली कक्षा के विद्यार्थी को संस्कृत लिखना व बोलना आसानी से आता है। छात्रों को संस्कृति में हवन व 100 श्लोक करना आता है स्कूल में विद्यार्थी मस्ती के साथ पढ़ते है और अब तो रविवार को भी छात्र अपनी मर्जी से स्कुल में आते है  पढ़ाई करते है खेलते  कूदते है और ज्ञान प्राप्त करते है।

सरकारी सहायत इस स्कूल को कुछ खासी ना मिली तो अध्यापकों और बच्चों के परिजनों ने अपनी जेब से स्कूल की शक्ल बदली बच्चों की जरुरत का सामान स्कूल में उपलब्ध किया कई बच्चे जिले व प्रदेश लेवल पर अपनी प्रतिभा से पुरुस्कार भी जीत चुके है। बच्चों के परिजन इस स्कूल की सफाई का ध्यान रखते है। तीन अध्यापक अपनी पूरी कोशिश करके बच्चों को ज्ञान देने में लगे हुए है। योग व्यायाम से लेकर ऋषि- मुनियों की दी हुई विरासत के बारे में बच्चो को बताया व ध्यान लगाना सिखाया जाता है। कभी तीन छात्र वाले इस स्कुल में आज 200 बच्चे है जिसमें ज्यादा  प्राइवेट स्कूल छोड़कर आए हुए बच्चे शामिल है । पांचवी तक के इस छोटे से स्कूल में कई बच्चे दुसरे गाँव से पढ़ने आते है। अध्यापकों का मानना है की तनाव मुक्त शिक्षा देना ही एक गुरु का कार्य होता है।