पूर्व परिवहन मंत्री जी एस बाली ने प्रधानमंत्री की धर्मशाला की रैली पर उठाए सवाल

ख़बरें अभी तक। पूर्व परिवहन मंत्री जी एस बाली ने आज पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है, बाली ने कहा है की प्रदेश में भाजपा का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में रैली का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें मुख्यातिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होगें, प्रदेश भाजपा द्वारा सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, की जिन जिन लोगों को सरकार ने स्कीम के तहत लाभ पहुंचाया है उन सभी को रैली में लाना होगा, भाजपा को ऐसी क्या जरुरत पड़ गई की सारे लाभार्थियों को यहाँ लाया जा रहा है,

वहीं बाली ने कहा कि अधिकारियों पर विधायकों द्वारा दबाव क्यों बनाया जा रहा है, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है, कि यह कार्यक्रम प्रदेश का है या केंद्र का या फिर लाभार्थियों का। जी एस बाली ने कहा की प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है, कि स्कूलों के बच्चों को बिना ड्रेस  में ले जाया जाएगा। भाजपा इस रैली में लोगों को नहीं इकठ्ठा कर पा रही है।