कश्मीर में साल का सबसे ठंडा मौसम चिल्लई कलां का हुआ आरम्भ

खबरें अभी तक। कश्मीर में नवंबर के पहले हफ्ते से ही बर्फबारी के बाद ठंड का मौसम शुरु हो गया है, जिसके बाद लोगों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर में इस बढ़ती ठंड के कारण पीने के पानी की कमी हो गई है. कश्मीर के दूर इलाकों में पानी की पाईप पहले ही जम चुकी है जिसके कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.

Image result for कश्मीर में चिल्लई कलां से पहले कड़ाके की ठंड, जम गया पानी

आपको बता दें कि कश्मीर में शुक्रवार से साल का सबसे ठंडा मौसम चिल्लई कलां शुरू होगा. यह मौसम 40 दिन तक चलता है इस मौसम में इतनी ठंड पडती है कि नदी नाले सब जम जाते हैं. कश्मीर में लोग कड़ाके की ठंड वाले इस मौसम के लिए सालभर तैयारियों में जुटे रहते हैं. कश्मीर के अधिकतर इलाकों में रात का तापमान माइनस से नीचे जा रहा है और आने वाले दिनों में यह पारा और गिरेगा. चिल्लई कलां हर साल 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है. घाटी के झील-तालाबों में बर्फ जमनी शुरू हो गई हे और नलों के आसपास आग जलाकर बर्फ के रूप में जमा पानी निकाला जा रहा है.

Image result for कश्मीर में चिल्लई कलां से पहले कड़ाके की ठंड, जम गया पानी