आज सुषमा स्वराज करेंगी वांग यी से मुलाकात, अहम मुद्दो पर होगी चर्चा

खबरें अभी तक। आज भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगी. इस मुलाकात में दोनों देशों के लोगों के बीच के आपसी संबन्ध को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श किया जा सकता है. साथ ही साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की भी उम्मीद की जा सकती है. इस मुलाकात की सह-अध्यक्षता सुषमा स्वराज और वांग करेंगे.

Related image

वांग सुषमा स्वराज के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे. चार दिवसीय यात्रा के दौरान चीन के विदेश मंत्री औरंगाबाद और मुंबई भी जाएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस फोरम को स्थापित करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान शिखर सम्मेलन में लिया गया था.

Image result for चीन के विदेश मंत्री