अभय चौटाला ने नगर निगम में हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, बैलेट पेपर से चुनाव होते तो हम जीतते

ख़बरें अभी तक। नगर निगम में हार के बाद से सभी विपक्षी पार्टियों के बयान आ रहे है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला हार का ठिकरा EVM पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि पांच शहरों में नगर निगम चुनाव परिणाम आने से साबित हो गया है कि यह भाजपा की जीत नहीं बल्कि ईवीएम मशीन की जीत हुई है। अगर चुनाव को बैलेट पेपर पर कराया जाता तो भाजपा के प्रत्याशियों को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ता।

अभय चौटाला ने साथ ही कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का एक उदाहरण उनके पास यमुनानगर का है। जहां पर एक बूथ पर 615 वोट पोल हुई लेकिन जब वहां गिनती की तो उस दौरान वहां की ईवीएम मशीन में 700 से ज्यादा वोट मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ नहीं होती तो उनके तीन प्रत्याशी जीत जाते.