हरिद्वार: हर साल होने वाले गंगा महोत्सव का हुआ आगाज़

ख़बरें अभी तक। हरिद्वार में हर साल होने वाले गंगा महोत्सव का आगाज़ हो गया है। चार दिनों तक चलने वाले गंगा महोत्सव की शुरुआत में आज प्रेस क्लब हरिद्वार में गंगा के विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में कई जाने-माने पर्यावरणविदों ने गंगा के संरक्षण के लिए अपने विचार रखे और जनता को जागरूक किया। हरिद्वार नागरिक मंच द्वारा आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमे गंगा मैराथन, सांस्कृतिक संध्या और कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम हैं, 23 दिसंबर को होने वाले कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि हरिओम पंवार शिरक़त करेंगे। हरिद्वार नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था हर वर्ष गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए करती है और इस बार प्रेम नगर आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।