हिमाचल को जाने वाली ट्रेनों को किया जायेगा अपडेट, बढ़ाई जाएगी स्पीड

ख़बरें अभी तक। आज़ादी के बाद से अब तक हिमाचल को जाने वाली ट्रेनों में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन बरसात के दिनों में ट्रेनों को रद्द जरूर किया जाता है लेकिन अब रेलवे द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए यात्रियों की सहूलत के लिए पठानकोट से हिमाचल के जोगिन्दर नगर तक जाने वाली ट्रेनों की स्पीड में इजाफा किया जायेगा और जो सफर यात्री 5 से 6 घंटे में पूरा करते थे अब उस सफर को 4 से 5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. जिस के लिए आज रेलवे द्वारा ट्रेन की स्पीड का ट्रायल लिया गया है जिस में रेलवे के फिरोजपुर मंडल के डी आर एम ने उपस्थित हो ट्रायल लेने लिए ट्रेन में सफर किया.

कुछ दिन पहले हिमाचल दौरे पर आए भारत के रेल मंत्री द्वारा जन सभा को सबोधित करते हुए हिमाचल को जाने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का एलान किया गया था उसी के चलते आज ट्रेन का ट्रायल लेने पठानकोट पहुंचे. फिरोजपुर मंडल के डी आर एम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा की नैरोगेज सेक्शन में कुछ बदलाव किये जाने है और रेलवे द्वारा नैरोगेज सेक्शन में स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया गया है जिस के चलते आज ट्रेन का ट्रायल लिया जायेगा जिस में इंजन के साथ 4 बोगियों को जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है की स्पीड बड़ा कर यात्रियों को अच्छी सहूलियत दी जाए.