हरियाणा के नगर निगम चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी राहत , जानिए कहां से कौन -कौन जीता…

 खबरें अभी तक। विधानसभा चुनावों में बीजेपी को तीन राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा था. अब हरियाणा के नगर निगम चुनाव में पांचों मेयर प्रत्याशियों के जीतने से बीजेपी को राहत मिली है.

पानीपत, करनाल, यमुनानगर, हिसार और रोहतक में बीजेपी मेयर प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है. पानीपत से बीजेपी मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर ने 74 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. करनाल में रेणु बाला गुप्ता ने 9348 वोट से जीती हैं. वहीं यमुनानगर में बीजेपी उम्मीदवार मदन चौहान ने 40 हजार 678 वोट और हिसार में गौतम सरदाना ने 28 हजार 91 वोट से जीत हासिल की है.

क्यों अहम है हरियाणा?

हरियाणा में हुए इन पांच नगर निगमों और दो नगरपालिकाओं के चुनाव नतीजों का प्रदेश की राजनीति पर काफी असर पड़ेगा. इससे राज्‍य में भविष्‍य की दिशा तय होगी. भाजपा के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल था. क्योंकि सिर्फ बीजेपी और INLD (इंडियन नेशनल लोकदल) और बीएसपी इन चुनावों में पार्टी के सिंबल से लड़ रहे थे. वहीं दूसरे राजनीतिक दलों ने भले ही सिंबल पर चुनाव ना लड़ा हो लेकिन फिर भी चुनाव को गंभीरता से लिया था.

जानिए किस वार्ड से कौन जीता?

हिसार के वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय उम्मीदवार सरोज बाला जीतीं.

रोहतक-वार्ड-13 से भाजपा की पार्षद पद उम्मीदवार कंचन खुराना जीतीं.

रोहतक-वार्ड-14 से भाजपा के पार्षद पद उम्मीदवार राधेश्याम ढल जीते.

रोहतक-मेयर पद के 14 वार्डों में भाजपा के मनमोहन गोयल 7144 वोटों से आगे.

हिसार के वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश शर्मा जीते. बीजेपी के प्रीतम सैनी को हराया.

पानीपत में BJP मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर जीतीं.

रोहतक-वार्ड-15 से पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार गुलशन कुमार जीते.

रोहतक-वार्ड-16 से पार्षद पद की निर्दलीय उम्मीदवार डिम्पल जीतीं. रोहतक-वार्ड-17 से भाजपा के पार्षद पद उम्मीदवार राजकुमार सहगल जीते.

रोहतक-वार्ड-18 से निर्दलीय पार्षद पद उम्मीदवार दीपिका नारा जीतीं.

रोहतक-वार्ड-19 से भाजपा पार्षद पद उम्मीदवार मुक्ता नागपाल जीतीं.

हिसार के वार्ड नंबर 19 से निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा जीते.

यमुनानगर में भाजपा मेयर उम्मीदवार मदन चौहान 40678 वोटों से विजयी.