गाय का दूध समझ कर लोग पी रहे थैलियों वाला झूठा दूध, देखिए वीडियो

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक राजधानी बीबीएन में लोग गाय का दूध समझ कर थैलियों वाला दूध पीने को लाचार हो गए है। घरों में लोगों को दूध पहुंचाने का काम करने वाले दोधी न केवल अपने बर्तनों में पैकेट वाला दूध डालकर उसे लोगों को सप्लाई कर रहे है, अपितु थैलियों में मुंह लगाकर उन्हें अपनी जूठन भी खिला रहे है। ऐसा ही बद्दी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दोजी ऐसा करते हुए साफ नजर आता है।

कहने को तो लोग दोजियों से गाय का दूध लगवा लेते है, लेकिन उनकी आंखों में धूल झोंककर उन्हें बाजार में बिकने वाला पैकेट वाला दूध परोसा जा रहा है। हालांकि बाजार में बिकने वाला एक दूध एक लीटर करीब 56 रुपए पड़ता है, लेकिन इसमें भी पानी की मिलावट की जाती है, जिसे कई गुना अधिक दामों में लोगों को बेचा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन व संबंधित विभाग कार्रवाई करेगा, क्योंकि लोगों के साथ हो रहे छल को कोई देख नहीं पा रहा है।