अहीर रेजिमेंट की मांग फिर उठी, यादव समाज ने कहा मांग नहीं मानी तो करेंगे भाजपा का विरोध

ख़बरें अभी तक। सेना में अहीर रेजीमेंट बनाए जाने को लेकर एक बार फिर से मांग उठने लगी है. फरीदाबाद में अहीर समाज के लोगों ने बैठक कर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की. अखिल भारतीय यदुवंशी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि पूरे देश में करीब 26 करोड़ अहीर जनसंख्या है और सेना पर हरियाणा से सबसे ज्यादा यादव समाज के युवा देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं, फिर भी अहीर रेजिमेंट ना बनाना सरकार द्वारा समाज की अनदेखी करना है.

 

उन्होंने कहा कि अहीर समाज कई बार सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाता रहा है, लेकिन समाज के सरकार ने नहीं सुनी. इसीलिए इस समाज के लोग सरकार से नाराज हैं. इसी नाराजगी के चलते यदुवंशी समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी में आस्था दिखाई है और पार्टी के साथ चलने का निर्णय लिया है. बिजेन्द्र यादव ने कहा कि अगर केन्द्र की सरकार ने 2019 के चुनावों से पहले उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया तो देश का 26 करोड़ यादव बीजेपी सरकार को 2019 के चुनावों  में उखाड़ फेंकेगा.