22 साल बाद जम्मू-काश्मीर में लगेगा राष्ट्रपति शासन, राष्ट्रपति आज लगा सकते है मुहर

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर में आज से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। राज्यपाल की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने सोमवार को ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी थी। अब इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर लगनी बाकी है। माना जा रहा है कि बुधवार को किसी भी वक्त राष्ट्रपति शासन की घोषणा हो सकती है।

बता दें कि इससे पहले साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन रहा था। यानि 22 साल बाद दुबारा राष्ट्रपति शासन लागू होने जा रहा है जिसके बाद राज्यपाल की सारी विधायी शक्तियां संसद के पास चली जाएंगी। अब कानून बनाने का अधिकार संसद के पास होगा।