भारत के इतिहास का खास दिन, आज ही हुई थी तीन स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी

ख़बरें अभी तक। भारत के इतिहास में आज का दिन काफी एहमियत रखता है. भारत को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्‍मिल, अशफाक उल्‍ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 1927 में 19 दिसंबर को ही अलग-अलग जेलों में फांसी दी गई थी. इन देशभक्तों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए फांसी पर चढ़ाया गया था.

 

इन स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करने के लिए इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.19 तारीख पर हमारे देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना दर्ज है. वर्ष 1961 में 19 दिसंबर के दिन ही भारतीय सेना ने गोवा को 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था. ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा में प्रवेश किया था. इस ऑपरेशन की शुरूआत 18 दिसम्बर, 1961 को की गई थी और आखिरकार 19 दिसंबर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण किया था.