NPCCL के प्रतिनिधि मण्डल की सीएम जयराम को भेंट

खबरें अभी तक। राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. और हिमाचल में निवेश की इच्छा प्रकट की. इस मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने और उनमें गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके लिए राज्य में विभिन्न अधोसंरचनात्मक परियोजनाओं के निर्माण में निजी क्षेत्र को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.

इस मौके पर NPCCL के अध्यक्ष मनोहर कुमार ने मुख्यमंत्री को कम्पनी की प्रमुख विशेषताओं से अवगत करवाते हुए कहा कि कम्पनी ने 5,217 करोड़ रुपये के नए कार्य हासिल किए हैं, जबकि भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ठ रेटिंग हासिल करने के लिए 1400 करोड़ रुपये के कार्य निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं में निवेश के लिए कम्पनी की रूचि से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.