हैदराबाद: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान

ख़बरें अभी तक। हैदराबाद: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेथई आंध्रप्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के तट से टकराया । अधिकारियों के मुताबिक, इसके असर से तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। बता दें कि दोपहर 12.25 हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। वहीं विजयवाड़ा में भूस्खलन से एक युवक की जान चली गई है। वहीं तूफान के असर से आंध्र और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में दो दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

वहीं सरकार ने आंध्र प्रदेश में 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। तूफान का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई। यहां आने वाली सभी फ्लाइट हैदराबाद डायवर्ट की गई हैं। मौसम विभाग ने बताया रविवार को फेथई की रफ्तार 45-55 किमी प्रति घंटा थी, लेकिन सोमवार को इसने रफ्तार पकड़ी और तेजी से आगे बढ़ा। तूफान के असर से पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान है। स्कूलों में दो दिन की छुट्टी

पूर्वी गोदावरी के कलेक्टर के. मिश्रा ने बताया कि आठ तटीय जिलों में 50 राहत शिविर लगाए गए हैं। साथ ही चार आईएएस अधिकारियों को निगरानी और बंदोबस्त के लिए अमलापुरम में मौजूद हैं। खतरे के मद्देनजर यहां दो दिन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। आंध्र सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए ‘पीपुल फर्स्ट सिटिजन मोबाइल एप्लीकेशन’ लॉन्च की। इस पर तूफान से जुड़ी जानकारी साझा की जा सकती है। आंध्रप्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक पी. वेंकटेश ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीमें गुंटूर, कृष्णा पश्चिमी गोदावरी, पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम में तैनात की गई हैं। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिस कारण मछुआरों को समंदर में न जाने की चेतावनी दी गई है