जिला अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासन को दिए निर्देश

खबरें अभी तक। शामली के जिलाधिकारी अखिलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनी. डीएम और एसपी के अचानक थाने पहुंचने से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिकारियों को बुलाकर सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जे के बारे में जानकारी मांगी.

इस दौरान राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों ने थाने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना, जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की जानकारी लेते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी अवैध कब्जा धारकों की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए.