महिला परिचालक से एआरएम ने किया अभद्रता भरा व्यवहार

खबरें अभी तक। महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारे भी कमर कसे हैं, लेकीन सरकारी विभागों में महिला कर्मियों के साथ उत्पीड़न के मामले भी दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है. ऐसा ही कुछ दिखाई दिया हमीरपुर जिले में जहां रोडवेज एआरएम् से बात करने पहुंची महिला परिचालक से एआरएम ने अभर्द्रता करते हुए उसके चैबर से धक्का देते हुए बाहर कर दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला हमीरपुर जिले के रोजवेज डिपो के विभाग का है जहां रोजवेज बस में तैनात महिला परिचालक एआरएम् से अपनी छुट्टी के बारे में बात करने गयी थी इसी बीच वेतन की बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. इसी बीच वहां पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने उसे एआरएम के कमरे से बहार करते हुए छेड़खानी कर दी. फिर क्या रोजवेज परिषर में हडकंप मच गया. महिला परिचालक की माने तो अगर अन्य साथी कर्मी सही समय नहीं आते तो गार्ड और भी बतमीजी कर सकता था. वहीं विभागीय अधिकारी इसे महज धक्का मुक्की का मामला बता रहे हैं।