रास्ते के बीचो बीच पढ़े दर्जन भर पेड़ बने खतरा

खबरें अभी तक। फतेहाबाद में अपने कामों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले सरकारी बाबूओं का अजीब कारनामा देखने को मिला। कारनामे को देख कर जहां लोगों को विभाग के अधिकारियों पर हैरत हुई तो वहीं गुस्सा भी देखा जा रहा है. दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी हाल ही में गांव शेखूपुर दड़ौली और बनावली के बीच सड़क का निर्माण किया गया है. जहां रास्ते पर सड़क बनाई गई है, उस रास्ते के ठीक बीचोंबीच करीब दर्जन भर हरे पेड़ खड़े हैं.

विभागीय अधिकारियों ने सड़क निर्माण से पूर्व ही इन वृक्षों को हटाने की जहमत नहीं उठ़ाई.. और वहां सड़क का निर्माण कर ड़ाला. सड़क के बीच पेड़ होने के कारण यहां हादसे का खतरा बना हुआ है. इस पूरे मसले पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पीडब्ल्यू विभाग की ओर से उनके पास उक्त वृक्षों को हटाने के लिए आवेदन आया था, जिसे अनुमति के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेजा गया है, अनुमति मिलते ही वृक्षों को हटा दिया जाएगा।