गीता कर्म और भक्ति का संगम, सभी भाषाओं में लिखी गीता पर होगा शोध

खबरें अभी तक। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी पहुंचे गीता ज्ञान संस्थानम और किया गीता ज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन, आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी बोले गीता सिर्फ एक ग्रन्थ नहीं कर्म और भक्ति का संगम , राज्यपाल बोले गीता ज्ञान संस्थानम में संसार की सभी भाषाओं की गीता का संग्रहन और भगवत गीता पर होने वाले शोध से केंद्र मील का पथर साबित होग।

गीता मनीषी ज्ञानानंद ने कहा कि गीता ज्ञान संस्थानमएक मंदिर नहीं गीता विश्वव्यापी प्रेरणा बनाने का माध्यम होप्रयास रहेगा और भगवत गीता सिर्फ भारत का ही नहीं बल्किपूरे संसार की प्रेरणा बने।