हरियाणा: शिक्षा विभाग में सक्षम बना झज्जर जिला

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के झज्जर जिले को बड़ी उपल्बिध हासिल हुई है। शिक्षा विभाग में झज्जर जिला सक्षम जिला घोषित हुआ है। झज्जर जिला हरियाणा का प्रथम जिला है जिस जिले के सभी ब्लाक सक्षम बने है। यानि झज्जर जिले के पांचों ब्लाक सक्षम हो गए है। जिले के लोगों के लिए ये बहुत बड़ी उपल्बिध है।

आपको बता दें कि 22 नवम्बर को सक्षम ब्लाक घोषित होने से पहले 17 जिलो के 25 ब्लाको की परिक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम आने के बाद जिसमें झज्जर जिला पहला ऐसा जिला बना जिसके सभी ब्लाक सक्षम घोषित हुए। इस उपल्बिध पर जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला वासियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उपायुक्त ने विभागिय अधिकारियों के साथ बैठक की।

उपायुक्त विभागिय अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में ओर अधिक कदम उठाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले को सक्षम घोषित करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व सीएम स्टाफ के तमाम सदस्यों धन्यवाद किया।