विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त

ख़बरें अभी तक। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है और बीजेपी जो सत्तारूढ़ पार्टी है वह खासी पीछे नजर आ रही है. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस भारी बहुमत की ओर है. वहीं अजीत जोगी ने भी अपना दम दिखाया है. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ये शुरुआती ट्रेंड हैं, हमें उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे’. आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम का दिन है.

वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. बता दें कि राज्य में पिछले 15 सालों से रमन सिंह की सरकार है और इस बार भी राज्य में कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 35-43 सीटें और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.