हिमाचल सरकार शीतकालीन सत्र से पहले बनाएंगी रणनीति

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार शीतकालीन सत्र के लिए आज शिमला से धर्मशाला पहुंचेगी… धर्मशाला के लिए सीएम मंडी से होते हुए आएंगे, जहां जोगिंद्रनगर में उनका कार्यक्रम तय है… मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला भी आज धर्मशाला पहुंचेगा. मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों को जा चुके हैं, जो वहां से सीधे धर्मशाला पहुंचेंगे… यहां आज शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक भी रखी गई है.

जहां हिमाचल सरकार शिरकत करेगी, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा काफिला भी शाम के समय पहुंचेगा. अधिकारियों के लिए धर्मशाला प्रवास के दौरान सभी तरह की व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. अधिकारी दोपहर में हमीरपुर में रुकेंगे और शाम को धर्मशाला पहुंचेंगे.

यहां से सभी प्रशासनिक अधिकारियों का टोला एक साथ रवाना होगा, वहीं विभागाध्यक्ष भी शीतकालीन सत्र के दौरान वहां मौजूद रहेंगे. वहीं इससे पहले शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल धर्मशाला पहुंचे थे.