हिमाचल में आज बिगड़ेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार

खबरें अभी तक। प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने आज से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार जताए हैं, वहीं अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की भी संभावनाएं जताई गई है. प्रदेश में दिनोंदिन गिर रहे तापमान से प्रदेश की ऊंचे क्षेत्रों में स्थित झीलें भी जमना शुरू हो गई हैं. नाको, चंद्रताल, पराशर झील और अन्य नाले जमने शुरू हो गए हैं. ऊंचे क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है.

शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं. प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों समेत जिला शिमला और कुल्लू-मनाली में करीब 10 वर्षों के बाद नवम्बर माह में ही बर्फबारी हो चुकी है, ऐसे में दिसम्बर माह में पहले ही बर्फबारी की भी संभावना बढ़ गई है. विभाग के अनुसार 12 दिसम्बर तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज खराब रहेगा.