वोटर लिस्ट से नाम गायब गायह होने पर भड़की बैटमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा, ट्वीट कर EC पर उठाए सवाल

ख़बरें अभी तक। तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सभी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच अपने मत का प्रयोग न कर पाने से बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा काफी नाराज दिखी और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. ज्वाला का तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं होने की वजह से वोट नहीं डाल पाईं और उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं.

 

बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर अपनी नाराज़गी जाहिर की और लिखा- ‘ऑनलाइन चेक किया तो मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, इसे देखकर मैं हैरान हूं.’ हालांकि, उन्होंने एक और ट्वीट किया – ‘चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है.’

बता दें कि ज्वाला गुट्टा के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पूरे देशभर में हो रहा है.