हरियाणा में इलोक्ट्रोनिक वाहन को चार्ज करने के बनेंगे स्टेशन

ख़बरें अभी तक। अभी तक आपने पेट्रोल व डिजल पंपों के स्टेशन देखें होंगे, लेकिन अब पेट्रोल व डिजल पंपों की तरह इलोक्ट्रोनिक वाहन को चार्ज करने के भी स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे अब यहां सस्ती दरों पर वाहनों को बिजली से चार्ज कर सकेंगे। वहीं केंद्र सरकार ने पॉलिसी बनाने के बाद प्रदेश सरकार को इसका ड्राफ्ट भी भेज दिया है।

इससे साथ ही हरियाणा बिजली रेगुलेटरी कमीशन की ओर से पहले चरण में पांच शहरों में बिजली चार्जिंग स्टेशन बनाने की सिफारिश भी बिजली निगमों से की गई है। और बिजली निगम इसकी आगे की प्रक्रिया में जुट गया है। बता दें कि इलेक्ट्रोनिक वाहनों के बढ़ने से प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा।

पहले चरण में गुड़गांव, फरीदाबाद, करनाल और पंचकूला,पानीपत में बिजली निगम के सब स्टेशनों पर वाहनों को चार्जिंग करने के लिए कहा गया है। यह भी लिखा गया है कि इन स्टेशनों पर पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध की जाएगी। और इस काम की प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जाएगी।