वाराणसी: संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

ख़बरें अभी तक। वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को एक धमकी भरा खत मिला है। जिसमें मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद अब जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मंदिर के महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि हमें एक पत्र मिला है जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उनका कहना है कि वे लोग एहतियात बरत रहे है और हमने पत्र पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि संकट मोचन मंदिर पर 2006 में धमाका हो चुका है। जिस धमाके में मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा था। हुनुमान जी के इस प्राचीन मंदिर में हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है. यही वजह है कि ये हमेशा आराजक तत्वों के निशाने पर रहता है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना महाकवि गोस्वामी तुलसी दास जी ने उसी स्थान पर की थी जहां उन्हें हनुमान जी का सपना आया था. यहां हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. आस्था के साथ लोग भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के दर्शन को आते हैं.