इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में 4 लोग गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिफ्तार किया है। इस बीच एसआईटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें पहले नंबर पर बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का नाम है.

बीजेपी युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल, वीएचपी कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी किया नामजद किया गया है. इसके अलावा अन्य 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बुलंदशहर के स्याना में एक बार फिर गोवंशों के अवशेष मिले हैं. स्याना के नया गांव इलाके में ये अवशेष पाए गए हैं. सोमवार को भड़की हिंसा से सबक लेते पुलिस ने गोवंशों के अवशेषों को दफन करा दिया है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.